ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में पारंपरिक खेलों से सजी दीक्षोत्सव-2025 की रंगत

  • whatsapp
  • Telegram
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में पारंपरिक खेलों से सजी दीक्षोत्सव-2025 की रंगत
X

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में आगामी 10वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में दीक्षोत्सव-2025 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। माननीय कुलाधिपति कार्यालय के आदेशानुसार तथा माननीय कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा जी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गाँवों के विद्यालयों के कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 के विद्यार्थियों के लिए आज पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. मोहम्मद शारिक ने कहा,

"पारंपरिक खेल न केवल विद्यार्थियों के शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, धैर्य और टीम भावना का भी संचार करते हैं। आज की प्रतियोगिताओं ने यह सिद्ध कर दिया कि ग्रामीण प्रतिभा भी अवसर मिलने पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती है।"

प्रतियोगिताओं में वन लेग हॉप दौड़ और रस्सीकूद जैसी खेल विधाओं को शामिल किया गया। छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ प्रतिभाग करते हुए अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:

वन लेग हॉप (कक्षा 11-12):

छात्राएँ – प्रथम: नीतू, द्वितीय: आरती, तृतीय: पलक

छात्र – प्रथम: हिमांशु, द्वितीय: मोहम्मद फ़ुज़ैल, तृतीय: विनीत गौतम

वन लेग हॉप (कक्षा 9-10):

छात्राएँ – प्रथम: प्रिया, द्वितीय: मिष्टी, तृतीय: आराधना

छात्र – प्रथम: शुभम, द्वितीय: लकी, तृतीय: फरमान

रस्सीकूद (कक्षा 9-10):

छात्राएँ – प्रथम: मिष्टी, द्वितीय: आराधना, तृतीय: शीबा

छात्र – प्रथम: लकी, द्वितीय: सुधाकर, तृतीय: आर्यन

रस्सीकूद (कक्षा 11-12):

छात्राएँ – प्रथम: निधि, द्वितीय: मोहिनी, तृतीय: ओमनी

छात्र – प्रथम: अखिल गौतम, द्वितीय: दीपक, तृतीय: विनीत





कार्यक्रम का आयोजन डॉ. मोहम्मद शारिक (विषय प्रभारी, शारीरिक शिक्षा विभाग), डॉ. आरिफ़ अब्बास (विषय प्रभारी, फ़ारसी विभाग), डॉ. नलिनी मिश्रा (अध्यक्ष, संस्कृत समिति एवं समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना), तथा डॉ. हसन मेहदी के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ।

प्रतिभागियों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। स्पर्धाओं के संचालन में मुदित शुक्ला, मोहम्मद रेहान खान, मोहम्मद रेहान, आशीष शर्मा, अशोक यादव और श्री लाला यादव ने विशेष भूमिका निभाई।

Next Story
Share it