रहाणे ने तोड़ा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड। 21 साल बाद भारतीय टीम के कप्तान ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगाया शतक!

  • whatsapp
  • Telegram
रहाणे ने तोड़ा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड। 21 साल बाद भारतीय टीम के कप्तान ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगाया शतक!
X


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। भारत ने मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर 131 रन की बढ़त ले ली है। भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर के 21 साल पहले बनाए गए रिकॉर्ड की भी बराबरी की। वे टेस्ट क्रिकेट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बतौर भारतीय कप्तान शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने। रहाणे ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में 2 शतक लगाए हैं। ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी बने। उन्होंने इससे पहले 2014 में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ा था। उन्होंने इस मैच में 147 रन की पारी खेली थी।

वहीं सचिन ने 1999 में बनाया था शतक उन्होंने भी बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाया था। इस मैच में सचिन ने 116 रन की पारी खेली थी। हालांकि 1999 में खेले गए इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 285 रन से जीता था। वहीं अगर बात करें 2020 कि तो रहाणे ने ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 2 शतक लगाए हैं। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने। इससे पहले 2003 में वीरेंद्र सहवाग, 2014 में विराट कोहली ने भी बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ा था। 2018 में चेतेश्वर पुजारा ने MCG में सेंचुरी लगाई थी। साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले 5वें भारतीय बने। उनकी ये टेस्ट करियर की अब तक़ की 12वीं सेंचुरी थी। उन्होंने विदेशी जमीन पर 8 शतक लगाए हैं। साथ ही भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 100वां टेस्टभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 100वां टेस्ट मैच है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 100 टेस्ट खेलने वाली दूसरी टीम है। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it