विराट कोहली के 3 फैसलों से टीम इंडिया हारी
विराट कोहली के 3 फैसलों से टीम इंडिया हारी


विराट कोहली के 3 फैसलों से टीम इंडिया हारी
- Story Tags
- cric news
नई दिल्ली. टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए करो या मरो के मुकाबले (IND vs NZ T20 World Cup 2021) में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जिद टीम इंडिया पर भारी पड़ गई. उनका कोई भी फैसला टीम के काम ना आया. उल्टा भारत न्यूजीलैंड से हार गया और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें और कमजोर हो गईं. इस मैच में कोहली ने बल्लेबाजी क्रम में तीन बड़े बदलाव किए. लेकिन उनका एक भी दांव नहीं चला और भारतीय टॉप ऑर्डर बिखर गया और महज 50 रन के भीतर 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसी वजह से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई.
रोहित को ओपनर के तौर पर क्यों नजरअंदाज किया ?
विराट का दूसरा चौंकाने वाला फैसला था रोहित शर्मा को बतौर ओपनर नजरअंदाज करना. करो या मरो के मुकाबले में ईशान किशन को टॉप ऑर्डर में खिलाने के लिए रोहित के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया गया. वो तीन नंबर पर खेलने आए और ईश सोढ़ी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो भी सस्ते में आउट हो गए. रोहित ने 14 गेंद में 14 रन बनाए. इससे टीम इंडिया के मध्यक्रम पर और दबाव आ गया. रोहित का रिकॉर्ड बतौर ओपनर शानदार है. उन्होंने 113 अंतरराष्ट्रीय टी20 में से 80 में ओपनिंग की है और इसमें उन्होंने 2404 रन बनाए हैं. रोहित ने पारी की शुरुआत करते हुए टी20 में 4 शतक भी ठोके हैं. ऐसे में विराट का यह फैसला भी समझ से परे था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया था और टॉस के वक्त ही कप्तान कोहली ने यह कह दिया था कि ईशान टॉप ऑर्डर में खेलेंगे. अब सवाल उठ रहा कि आखिर क्यों विराट ने 3 अंतरराष्ट्रीय टी20 खेलने वाले अनुभवहीन ईशान से पारी की शुरुआत कराने का जोखिम उठाया. वो भी तब जब ईशान को नई गेंद से ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और टिम साउदी जैसे स्विंग गेंदबाजों का सामना करना था. जैसी आशंका थी. वही हुआ, ईशान एक चौका मारकर बोल्ट का शिकार हो गए.