राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में जनपद को मिले 3 पदक

  • whatsapp
  • Telegram
राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में जनपद को मिले 3 पदक
X


जौनपुर। कानपुर देहात के माती स्टेडियम में 1 से 3 अप्रैल को आयोजित 5वीं ओपन नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में जौनपुर को 3 पदक मिले जिसकी जानकारी होने पर उनके परिजनों सहित शुभचिन्तकों, खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। मालूम हो कि उक्त प्रतियागिता में जनपद के गौराबादशाहपुर क्षेत्र के तीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। तीनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड व दो सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया। बताया गया कि नयनसण्ड से यश राय गोल्ड व सुमित राय सिल्वर और सौरभ अग्रहरि गौराबादशाहपुर सिल्वर मेडल जीते। इन खिलाड़ियों के अपने गृह आगमन पर ग्रामवासियों सहित तमाम लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं जौनपुर ताइक्वाण्डो संघ के अध्यक्ष अरविन्द सिंह व सचिव/प्रशिक्षक संजय पाल ने इन खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

Next Story
Share it