सनराइजर्स हैदराबाद ने बढ़ाया मदद का हाथ, दान किए 30 करोड़ रुपये....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सनराइजर्स हैदराबाद ने बढ़ाया मदद का हाथ, दान किए 30 करोड़ रुपये....


सनराइजर्स हैदराबाद ने कोविड-19 के खिलाफ जंग के लिए 30 करोड़ रुपये का दान किया है। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है।

पूरा देश में इन दिनों कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से हाहाकार सा मचा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से एक दिन में 400000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 3000 से ज्यादा लोग पिछले कुछ दिनों में रोज अपनी जान गंवा चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 को भी 29 मैचों के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा।

आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का मालिकाना हक कलानिधि मारन के पास है। वो सन टीवी के नाम से देश में बड़ा टेलीविजन नेटवर्क चलाते हैं। वो सन टीवी ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर हैं।

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सन टीवी तीस करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने के साथ ही लोगों को इस महामारी के खिलाफ जागरूक भी करेगी। टीम ये आर्थिक सहायता केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के तहत देगी।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it