मुंबई बनी चैंपियन उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराया

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मुंबई बनी चैंपियन उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराया

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में मुंबई ने उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराया। कप्तान पृथ्वी शॉ ने महज 39 गेंदों में 73 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम की इस जीत की नीवं रखी।मुंबई की तरफ से आदित्य तारे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 118 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों की दमदार पारियों के चलते मुंबई ने 313 रनों के विशाल लक्ष्य को महज 41.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल किया। इससे पहले उत्तर प्रदेश की टीम ने कप्तान माथव कौशिक की 158 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए थे।

313 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को कप्तान पृथ्वी शॉ और यशस्वी जयसवाल ने धमाकेदार शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 9.1 ओवर में 89 रन जोड़े। शिवम मावी ने शॉ को आउट करके उत्तर प्रदेश की टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद यशस्वी भी 29 रन बनाकर जल्द ही शिवम शर्मा की गेंद पर चलते बने।विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में मुंबई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराया।

Next Story
Share it