विदिशा- 69 वीं राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
300 खिलाड़ी, 60 अधिकारी एवं 170 विभागीय कर्मचारी बने आयोजन के साक्षी जिले का खेल इतिहास एक बार फिर गौरवान्वित हुआ जब स्प्रिंगफील्ड स्कूल के खेल...


300 खिलाड़ी, 60 अधिकारी एवं 170 विभागीय कर्मचारी बने आयोजन के साक्षी जिले का खेल इतिहास एक बार फिर गौरवान्वित हुआ जब स्प्रिंगफील्ड स्कूल के खेल...
300 खिलाड़ी, 60 अधिकारी एवं 170 विभागीय कर्मचारी बने आयोजन के साक्षी जिले का खेल इतिहास एक बार फिर गौरवान्वित हुआ जब स्प्रिंगफील्ड स्कूल के खेल प्रांगण में 69 वीं राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रदेशभर से पहुंचे करीब 300 खिलाड़ी, 60 तकनीकी अधिकारी और 170 विभागीय कर्मचारी शामिल हुए, जिन्होंने पूरे माहौल को ऊर्जावान और उत्साहपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा, स्प्रिंगफील्ड स्कूल के चेयरमैन योगेंद्र राणा, प्राचार्य विनय अग्रवाल एवं भरत यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर स्प्रिंगफील्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के दौरान मध्यप्रदेश का राज्य ध्वज जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी द्वारा फहराया गया, वहीं खिलाड़ियों और कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत की घोषणा नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा ने की। कार्यक्रम प्रतिवेदन का वाचन डीपीसी आर.पी. लखेर ने किया। जिला शिक्षा अधिकारी शिशुपाल सिंह जाटव के निर्देशन में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष चतुर्वेदी ने सभी संभागों से आए जनरल मैनेजर एवं प्रशिक्षकों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
इस अवसर पर स्प्रिंगफील्ड स्कूल के डायरेक्टर करण राणा एवं मीनल राणा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लिली जैन, प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी के. सिंह, ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी अंबेश सोनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवगंज क्रमांक-1 की प्राचार्य इंदुमती खरे, वरिष्ठ खेल शिक्षक राजेंद्र यादव, अनिल सोनी, कुपदीप भारती सहित अनेक शिक्षक एवं अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक भूपेंद्र शर्मा के साथ स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के छात्र निमित्त सोनकर एवं यशिता बघेल ने किया। इस राज्य स्तरीय आयोजन से न केवल युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, बल्कि जिले की खेल संस्कृति को भी नई दिशा प्राप्त होगी। आयोजन समिति का मानना है कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है। भव्य शुभारंभ के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले दिनों में खिलाड़ी अपने-अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन करेंगे। विदिशा में आयोजित यह प्रतियोगिता प्रदेश की खेल प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी।