ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेट से मात दी

  • whatsapp
  • Telegram
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेट से मात दी
X


एडिलेड में खेले जा रहे पहले डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 36 रन पर ढ़ेर कर दिया। ये अब तक़ का एक पारी में बनने वाला सबसे लोवेस्ट स्कोर था। टीम इंडिया की अपने दूसरे और विदेश में पहले पिंक बॉल टेस्ट में यह पहली हार है। इससे पहले भारत ने अपने ही घर में बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया था। इसी के साथ भी ऐसा पहली बार हुआ कि कप्तान विराट कोहली टॉस जीतकर भी मैच नहीं जीत पाए। कोहली ने 2015 में टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी। तब से अब तक 26 मैच में टॉस जीता है। इस दौरान उन्होंने 21 टेस्ट जीते (मौजूदा एडिलेड टेस्ट को छोड़कर) और 4 ड्रॉ खेले।भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 244 रन बनाए थे। इसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 191 रन पर समेट दिया था। इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 9 विकेट गंवाकर 36 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया को 90 रन का टारगेट दिया था। जिसको ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से बना लिया।

साथ ही मैच के बीच में ही मोहम्मद शमी चोटिल होकर रिटायर हुए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन प्लेयर ऑफ द मैच रहेइसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवाकर 93 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए। ओपनर मैथ्यू वेड 53 बॉल पर 33 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने उन्हें स्टंप आउट किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम ने पहली पारी में 73 रन बनाय और पारी में 51 रन की नाबाद पारी खेली। 3 मैच की सीरीज में भारत ने एक मैच गवा दिया हैं आगे देखते हैं कि भारत विदेशी टीम में क्या रणनीति लेकर उतरती हैं।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it