दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के बाद सिंगापुर ओपन खिताब जीत लिया

  • whatsapp
  • Telegram
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के बाद सिंगापुर ओपन खिताब जीत लिया
X


दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के बाद सिंगापुर ओपन खिताब जीत लिया | फाइनल में चीन की वांग जी यी को २१-9 ,११-२१, 21-15 से शिकस्त दी

बहुत दिनों बाद भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने अपने नाम के हिसाब से खेलते हुए सिंगापुर ओपन में धूम मचाई |

चीन की किसी भी खिलाड़ी को हराना भारती स्टार के लिए एक अच्छा मौका होता है क्योंकि बैडमिंटन में जो दबदबा चीन का है वह आज तक कम नहीं हो पाया है इसलिए सिंधु का चीन की वांग जी को हराना अपने आप में एक सुखद अनुभव है |

सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की साइना को सीधे गेमों में हराया था और बड़ी आसानी से सेमी फाइनल जीत लिया था।

सिंधु का फाइनल का मुकाबला इतना आसान नहीं था 3 गेम तक चले इस मुकाबले में सिंधु ने पहला गेम तो जीत गया लेकिन दूसरे गेम में चीनी प्लेयर ने वापसी की और 21-11 से दूसरा गेम जीतकर मैच बराबर कर दिया।

तीसरी गेम शुरू होने पर दोनों प्लेयर में बराबर की जंग देखने को मिली मगर पीवी सिंधु ने धीरे-धीरे मैच में पकड़ बनाकर अंतर बढ़ाया और तीसरा गेम २१-15 के अंतर से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।


सिंधु इस समय अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रही है और मार्च में हुए स्विच ओपन के बाद उन्होंने किसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई अगर सिंधु ऐसे ही खेलते रही तो दो-चार टूर्नामेंट और अपने नाम कर सकती है।

देश भर से लोगो ने पी वी सिंधु को इस ख़िताब जीतने पर बधाई दी |

Next Story
Share it