चौथे टेस्ट से पहले भारत को लगा 9वां झटका, भारतीय ओपनर मयंक भी हुए चोटिल

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
चौथे टेस्ट से पहले भारत को लगा 9वां झटका, भारतीय ओपनर मयंक भी हुए चोटिल


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में चौथा और आखिरी टेस्ट खेलने वाली है। मैच से पहले ही भारत के सामने प्लेइंग-11 को लेकर ही मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। ऑस्ट्रेलिया टूर पर अब तक 9 खिलाड़ी इंजर्ड हो चुके हैं। इनमें मोहम्मद शमी, उमेश यादव, लोकेश राहुल, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मयंक अग्रवाल शामिल हैं। इनमें से 6 खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक बुमराह को पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियों (एब्डोमिनल स्ट्रेन) में खिंचाव है। उनके अलावा हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी चोट की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं। पंत और अश्विन की चोट गंभीर नहीं है। चौथे टेस्ट में पंत बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं।

खबरों के मुताबिक मयंक अग्रवाल को प्रैक्टिस सेशन में लगी चोट। मयंक अग्रवाल को प्रैक्टिस सेशन के दौरान हाथ में चोट लग गई थी। सूत्रों के मुताबिक, उनके हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो सकता है। हालाकि अभी स्कैन रिपोर्ट आनी बाकी है। चोट गंभीर होने पर वह भी ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। चोट गंभीर नहीं होने पर उनके और साहा में से किसी एक को विहारी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा। विहारी को ग्रेड-1 इंजरी, से रिकवर होने में 4 हफ्ते लगेंगे BCCI के सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि विहारी 3 दिन बाद शुरू हो रहे चौथे टेस्ट तक फिट नहीं हो पाएंगे। उन्हें ग्रेड-1 इंजरी है। उन्हें रिकवर होने में कम से कम 4 हफ्ते लग जाएंगे। विहारी को फिलहाल रिहैब की जरूरत है। वे सिर्फ चौथे टेस्ट नहीं, बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। आगे देखना ये होगा कि भारतीय टीम से टीम 11 में कौन-कौन खेलेगा।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it