लगातार तीसरी बार ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड, ENG को 5 विकेट से हराया
डेरिल मिचेल को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया
Meena Pandey | Updated on:11 Nov 2021 1:41 PM IST
X
डेरिल मिचेल को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया
- Story Tags
- T20 World Cup
टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बना ली है। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का स्कोर बनाया। मोइन अली नाबाद 51 टॉप स्कोरर रहे। 167 रनों के टारगेट को कीवी टीम ने रोमांचक अंदाज में 19 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली।
कीवी टीम का लगातार तीसरा फाइनल
न्यूजीलैंड लगातार तीसरी बार ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा। इससे पहले टीम ने साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप और इस साल हुए ICC टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। NZ ने शानदार जीत के साथ ही इंग्लैंड के हाथों 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का भी बदला लिया।
Tags: T20 World Cup
Next Story