सोनीपत: SAI केंद्र में मंत्री मांडविया ने खिलाड़ियों से की मुलाकात
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को सोनीपत स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) नेशनल सेंटर...


केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को सोनीपत स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) नेशनल सेंटर...
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को सोनीपत स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दौरा किया। उन्होंने यहां प्रशिक्षण की वर्तमान सुविधाओं का निरीक्षण किया और कोचों, खिलाड़ियों तथा स्टाफ से बातचीत की।
केंद्रीय मंत्री का स्वागत SAI के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया और उन्हें केंद्र की गतिविधियों, उपलब्धियों और आगामी परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इसके बाद उन्होंने आर्चरी रेंज, कबड्डी कोर्ट, मेडिकल सेंटर, कुश्ती हॉल, स्पोर्ट्स साइंस विभाग और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग हॉल का निरीक्षण किया।
डॉ. मनसुख मांडविया ने मल्टी-पर्पज हॉल, आगामी हाई परफॉर्मेंस सेंटर और इनडोर कबड्डी हॉल का भी दौरा किया और यहां की आधुनिक सुविधाओं को सराहा।
केंद्रीय मंत्री ने सभी कोच और स्टाफ के योगदान की प्रशंसा की और 2047 तक विकासशील भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मजबूत खेल संस्कृति बनाने के सरकार के दृष्टिकोण को दोहराया।
केंद्रीय मंत्री ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल के तहत वृक्षारोपण भी किया।