भारतीय कप्तान विराट कोहली के SG बॉल पर सवाल उठाने के बाद हुए तीन बड़े बदलाव

  • whatsapp
  • Telegram
भारतीय कप्तान विराट कोहली के SG बॉल पर सवाल उठाने के बाद हुए तीन बड़े बदलाव
X


हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने SG बॉल पर आपत्ति जताई है। इस पर सवाल उठाने का प्रमुख कारण ये है कि इससे स्पिनर्स के साथ ही तेज गेंदबाजों को भी मदद मिली थी।

आप को बता दे की SG बॉल को लेकर टीम इंडिया ने पहले भी शिकायत की थी। इसके बाद SG ने बॉल पर नए सिरे से काम किया। 18 महीने बाद इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में ये नई गेंद पहली बार इस्तेमाल हुई, लेकिन अभी भी भारतीय टीम बॉल की क्वॉलिटी से खुश नहीं है।

आप को बता दे की विराट ही नहीं भारतीय गेंदबाज अश्विन को भी इससे शिकायत है। विराट और अश्विन का कहना है कि SG बॉल बहुत जल्दी घिस जाती है। साथ ही उनकी क्वालिटी को लेकर विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी सवाल उठा चुके हैं।

बदलाव के बाद भी दोनों नाखुश हैं। विराट ने ये बात 2018 में भी उठाई थी। विराट ने वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान कहा था कि पांच ओवर में बॉल का घिस जाना ठीक नहीं है। SG बॉल पहले इस्तेमाल के लिए ठीक थी, लेकिन पता नहीं क्यों अब इसकी क्वालिटी में गिरावट आई है।

विराट ने टेस्ट में ड्यूक बॉल के इस्तेमाल की वकालत की थी। अब यही बात उन्होंने दुबारा दोहराई है। चेन्नई टेस्ट के बाद एक बार फिर कोहली ने कहा कि 60 ओवर के बाद बॉल की सीम पूरी तरह खराब हो गई। इस तरह की चीजों की उम्मीद आप टेस्ट क्रिकेट में नहीं कर सकते हैं।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it