छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के दो एम.पी.एड. खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) सीज़न-2 में चयनित होकर विश्वविद्यालय और विभाग का गौरव बढ़ाया है।

  • whatsapp
  • Telegram

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर (CSJMU) के Department of Physical Education and Sports के दो एम.पी.एड. (MPED) खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) सीज़न-2 में चयनित होकर विश्वविद्यालय और विभाग का गौरव बढ़ाया है।

फर्रुखाबाद के हरिओम का चयन गाज़ियाबाद टीम में हुआ है। नोएडा में आयोजित नीलामी में हरिओम की बोली 40,000 रुपये लगी। हरिओम लंबे समय से कबड्डी में सक्रिय हैं और विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आए हैं।

वहीं, विनय तेवाठिया को अलीगढ़ टाइगर्स टीम ने ₹5,90,000 की बोली के साथ चुना है। विनय का यह चयन यह दर्शाता है कि CSJMU में खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और प्रोत्साहन प्राप्त होता है, जिससे वे राष्ट्रीय एवं पेशेवर मंचों पर सफलता अर्जित कर रहे हैं।

यह सफलता Department of Physical Education and Sports, CSJMU की प्रशिक्षण पद्धति, खिलाड़ियों की लगन, और विश्वविद्यालय के खेल वातावरण का प्रतिफल है।

माननीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में विश्वविद्यालय निरंतर खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनुकूल माहौल प्रदान कर रहा है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है।

विभागाध्यापक, प्रशिक्षकों एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने दोनों खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।

Next Story
Share it