20 फरवरी से शुरू होने जा रही है विजय हजारे ट्रॉफी, 38 टीमों के पास जीत का सुनहरा मौका

  • whatsapp
  • Telegram
20 फरवरी से शुरू होने जा रही है विजय हजारे ट्रॉफी, 38 टीमों के पास जीत का सुनहरा मौका
X


बीसीसीआई ने आज ही विजय हजारे ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया है। कोरोना महामारी की इन विकट परिस्थितीयो में ये सैयद मुश्ताक अली के बाद दूसरा घरेलू टूर्नामेंट होगा। इस टूर्नामेंट को 20 फरवरी से शुरू किया जाएगा। साथ ही इसका फाइनल 14 मार्च को खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के लिए बोर्ड ने 6 शहरों को चुना, जिसमें से दिल्ली को इस बार जगह नहीं मिल पाई है। इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैम्पियन कर्नाटक समेत 38 टीमें खेलेंगी। सभी टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है। पहले 5 ग्रुप (A, B, C, D, E) में 6-6 टीमों को रखा गया, जबकि ग्रुप-F में 8 टीमें हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रुप स्टेज के बाद प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले 7 मार्च से खेले जाएंगे। क्वार्टरफाइनल राउंड 8 और 9 मार्च को होगा। दोनों सेमीफाइनल 11 मार्च को होना तय हुए है। जबकि फाइनल 14 मार्च को होगा। सभी मैच सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर, कोलकाता और चेन्नई होंगे।

जहाँ एक ओर मैच की लिस्ट सामने आ गई है, वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों को टूर्नामेंट शुरु होने से 7 दिन पहले वेन्यू पर रिपोर्टिंग करना होगा। यहां सभी क्वारैंटाइन रहेंगे। इसी दौरान खिलाड़ियों का 13, 15 और 17 फरवरी को कोरोना टेस्ट होगा। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद प्लेयर 18 और 19 फरवरी को प्रैक्टिस कर सकेंगे।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it