307 पर सिमटी टीम इंडिया, इंग्लैंड के पास 46 रन की बढ़त मौजूद; शतक से चूके ध्रुव जुरेल
रांची टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 307 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए युवा विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल ने शानदार पारी खेलते हुए 149 गेंदों में 6...


रांची टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 307 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए युवा विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल ने शानदार पारी खेलते हुए 149 गेंदों में 6...
रांची टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 307 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए युवा विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल ने शानदार पारी खेलते हुए 149 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 90 रन बनाए. जुरेल की इस पारी ने भारत को 300 का आंकड़ा पार कराने में अहम योगदना दिया. हालांकि अभी इंग्लैंड के पास 46 रन की बढ़त मौजूद है. इस दौरान इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट चटकाए.
दूसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड को 353 रनों पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया पहली पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी थी. फिर दिन खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट पर 219 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. इस दौरान कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल क्रीज़ पर मौजूद थे. जुरेल और कुलदीप ने बैटिंग के साथ तीसरे दिन की शुरुआत की. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 76 (202 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिससे टीम को काफी फायदा पहुंचा.
बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही, जब उन्होंने तीसरे ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (02) के रुप में पहला विकेट खो दिया. रोहित को एंडरसन ने अपना शिकार बनाया. फिर दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसलाव ने 82 (131 गेंद) रनों की अहम साझेदारी की, जिसका अंत 25वें ओवर में हुआ जब शुभमन गिल शोएब बशीर का शिकार हुए. गिल ने 65 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 38 रनों की पारी खेली.
फिर नंबर चार पर बैटिंग के लिए उतरे रजत पाटीदार कुछ खास नहीं कर सके और 35वें ओवर में सिर्फ 4 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर 37वें ओवर में रवींद्र जडेजा आउट हुए. जडेजा ने 2 छक्कों की मदद से 12 रन बनाए. पाटीदार और जडेजा को भी शोएब बशीर ने ही अपने जाल में फंसाया.
फिर कुछ देर भारतीय पारी संभली और 52वें ओवर में सरफराज़ खान 1 चौके की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सरफराज़ को टॉम हार्टली ने अपना शिकार बनाया. फिर अच्छी पारी खेल रहे यशस्वी जायसवाल 47वें ओवर में शोएब बशीर का शिकार हुए. जायसवाल ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन स्कोर किए. यहां तक भारत ने 6 विकेट गंवा दिए.
इसके बाद अश्विन (01) के रूप में टीम इंडिया को 7वां झटका लगा. फिर जुझारू पारी खेलने वाले कुलदीप यादव के रूप में भारत ने 8वां विकेट खोया. लंबे वक़्त क्रीज़ पर खड़े रहकर जुरेल का साथ देने वाले कुलदीप ने 131 गेंदों का सामान कर 2 चौकों की मदद से 28 रन स्कोर किए. इसके मेन इन ब्लू को 9वां झटका डेब्यू मैच खेल रहे आकाश दीप के रूप में लगा. अकाश ने 1 छक्का लगाकर 09 रन बनाए. फिर अंत में भारत ने 10वां विकेट ध्रुव जुरेल के रूप में खोया, जिन्होंने 90 रन बनाए.
इंग्लैंड के लिए इस दौरान स्पिनर शोएब बशीर ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट झटके. इसके अलावा टॉम हार्टली ने 3 विकेट अपने खाते में डाले. वहीं बाकी 2 सफलताएं जेम्स एंडरसन के हाथ लगीं.