5 साल बाद सिडनी थंडर ने जीता दूसरा वुमन्स बिग बैश लीग का खिताब।

  • whatsapp
  • Telegram
5 साल बाद सिडनी थंडर ने जीता दूसरा वुमन्स बिग बैश लीग का खिताब।
X


सिडनी थंडर ने वुमन्स बिग बैश लीग का 6वां सीजन जीत लिया है। उन्होंने वुमन्स बिग बैश लीग के फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को 7 विकेट से हरा दिया। ये सिडनी थंडर का दूसरा वुमन्स बिग बैश लीग टाइटल है। इससे पहले उन्होंने 2015-16 में ओपनिंग सीजन में खिताब अपने नाम किया था। सिडनी थंडर की शबनीम इस्माइल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मेलबर्न के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 86 रन बनाए। टीम के लिए कैथरीन ब्रंट ने सबसे ज्यादा 22 रन (27 बॉल) की पारी खेली। वहीं, एनाबेल सदरलैंड ने 20 रन (20 बॉल) और कप्तान मेग लैनिंग ने 15 बॉल 13 रन की पारी खेली। मेलबर्न के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

वहीं, सिडनी के लिए शबनीम इस्माइल और सैमी जो जॉनसन ने 2-2 विकेट लिए। जबकि, समांथा बेट्स, हाना डार्लिंगटन, लॉरेन स्मिथ और हीदर नाइट को 1-1 विकेट मिला। कप्तान रेचेल और हीदर नाइट ने सिडनी को दूसरा खिताब दिलाया 87 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की टीम ने 13.4 ओवर में 3 विकेट खोकर ये टारगेट हासिल कर लिया। टीम को टैमी बेउमॉन्ट और रेचेल ट्रेनमैन ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 24 रन की पार्टनरशिप की। टैमी 16 रन (15 बॉल) बनाकर आउट हुईं। उन्हें ब्रंट ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

इसके बाद रेचेल और हीदर नाइड ने दूसरे विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी की। ट्रेनमैन 23 रन (26 बॉल) बनाकर टेस फ्लिंटॉफ की बॉल पर आउट हुईं। इसके सैमी जो जॉनसन कुछ खास नहीं कर सकीं। हीदर और कप्तान रेचेल हेन्स ने चौथे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी कर सिडनी को उनका दूसरा टाइटल जीता दिया। मेलबर्न की कैथरीन ब्रंट, एलाना किंग और टेस फ्लिंटॉफ को 1-1 विकेट मिला।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it