50 साल में सबसे अच्छे तेज गेंदबाज़ साबित हुए बुमराह!

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
50 साल में सबसे अच्छे तेज गेंदबाज़ साबित हुए बुमराह!


भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 50 साल का बना रिकॉर्ड तोड़ा। बुमराह ने गेंदबाजी औसत के मामले में वेस्टइंडीज के महान बॉलर्स मैल्कम मार्शल, कर्टली एम्ब्रोस, जोएल गार्नर और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है।

तेज़ गेंदबाजो के औसत की तुलना में बुमराह ने पिछले 50 सालोंं में 75 से ज्यादा विकेट लेकर सबसे आगे निकल गए। रैंकिंग के अकॉर्डिंग बुमराह सबसे ऊपर, मार्शल दूसरे नंबर परबुमराह ने 16 टेस्ट मैचों में 20.68 की औसत से 76 विकेट लिए हैं।

जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मार्शल ने 81 टेस्ट मैचों में 20.94 की औसत से 376 विकेट लिए। वहीं, जोएल गार्नर ने 58 टेस्ट मैचों में 20.97 की औसत से 259 विकेट लिए। उनके अलावा एम्ब्रोस ने 98 टेस्ट मैचों में 20.99 की औसत से 405 विकेट चटकाए।

रिकार्ड्स के अनुसार कमिंस की औसत मैक्ग्रा से बेहतर हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नंबर आता है। उन्होंने अब तक 32 टेस्ट मैचों में 21.51 की औसत से 153 विकेट लिए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट मैचों में 21.64 की औसत से 536 विकेट लिए। वहीं मेलबर्न में बुमराह का रिकॉर्ड शानदार रहा है।

बुमराह ने अब तक मेलबर्न में 2 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं। इसमें उन्होंने 13.06 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं। 2018 में मेलबर्न में हुए मैच में उन्होंने 86 रन देकर 9 विकेट लिए थे। वहीं इस साल बॉक्सिंग डे टेस्ट में 110 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it