आदित्य-अभय ने माधव क्लब को जिताया

  • whatsapp
  • Telegram
आदित्य-अभय ने माधव क्लब को जिताया
X

अभय यादव की अचूक गेंदबाजी (6-0-11-5) एवं आदित्य मिश्र के अर्धशतक (64 नाबाद, 85 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) की मदद से माधव क्रिकेट क्लब ने शिवपुर क्रिकेट अकादमी को 84 रन से हराकर यश हॉस्पिटल ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए।

डीएवी कॉलेज मैदान पर गुरुवार को खेले गए मैच में माधव क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन (आदित्य मिश्रा 64 नाबाद, वीर प्रताप 23, लकी मिश्रा 2/35) बनाए।

जवाब में शिवपुर क्रिकेट अकादमी की टीम 19.3 ओवर में 68 रन (मोहम्मद अहमद 12, अभय यादव 5/11, अब्दुल रफीक 3/21) पर समेट दिया।

******

दौलत हुसैन ने किशोरी लाल क्लब को हराया

प्रयागराज। दौलत हुसैन क्रिकेट क्लब ने किशोरी लाल क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराकर एसएआर जयपुरिया अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए।

दौलत हुसैन मैदान पर गुरुवार को खेले गए मैच में किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 115 रन (कृष्णा तिवारी 31, चित्रांश 19, सत्यम झा 12, अहमद अख्तर 3/22, अब्दुल वासिद 2/35) बनाये।

जवाब में दौलत हुसैन क्रिकेट क्लब ने 20.1 ओवर में छह विकेट पर 116 रन (मोहम्मद हमजा 27, आज़ान व अहमर अख्तर 21-21, चित्रांश श्रीवास्तव व प्रिंस यादव दो-दो विकेट) बना लिए।

Next Story
Share it