विराट कोहली के टी-20 कप्तानी छोड़ने पर अनुष्का शर्मा ने दिया रिएक्शन

  • whatsapp
  • Telegram
विराट कोहली के टी-20  कप्तानी छोड़ने पर अनुष्का शर्मा ने दिया रिएक्शन
X

कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को ऐलान किया है कि वे टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने यह जानकारी दी है। विराट के इस फैसले के बाद उनके फैंस निराश हैं। वहीं विराट की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अब इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर विराट का लेटर शेयर किया है। विराट ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं काफी भाग्यशाली रहा कि मुझे ना सिर्फ इंडिया, बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करना का मौका मिला। मैं उन सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने भारतीय कप्तान के तौर पर यात्रा में मेरा सपोर्ट किया। मैं यह उनके बिना नहीं कर सकता था- मेरे साथी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, सेलेक्शन कमेटी, मेरे कोच और हर वह भारतीय जिसने हमको जीत दिलाने के लिए प्रार्थना की।

यह समझते हुए कि वर्कलोड एक महत्वपूर्ण चीज है और मेरे पिछले 8 से 9 साल से तीन फॉर्मेट खेलने और साथ में 5-6 साल से कप्तानी करने के वर्कलोड को देखते हुए, मुझे लगता है कि मेरे को खुद को स्पेस देना चाहिए ताकि मैं इंडियन क्रिकेट टीम की वनडे और टेस्ट में कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार रह सकूं।'

विराट ने आगे लिखा कि 'अक्टूबर में दुबई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद मैं टी-20 कप्तानी छोड़ दूंगा। मैं आगे भी अपनी पूरी काबिलियत से इंडियन क्रिकेट और इंडियन टीम के लिए खेलना जारी रखूंगा।'

Next Story
Share it