आशीष ने एडवोकेट्स इलेवन को बनाया चैंपियन रवींद्र, अजय, विनीत और इमरोज चुने गये सर्वश्रेष्ठ

  • whatsapp
  • Telegram
आशीष ने एडवोकेट्स इलेवन को बनाया चैंपियन  रवींद्र, अजय, विनीत और इमरोज चुने गये सर्वश्रेष्ठ
X

आशीष सिंह के हरफनमौला खेल (97 रन, 39 गेंद, सात चौके, आठ छक्के एवं तीन विकेट) के दम पर एडवोकेट्स इलेवन ने जय सेल्स वॉरियर्स को 49 रन से हराकर प्रयागराज टी-20 लीग के खिताब पर कब्जा जमाया।

खेलगांव पब्लिक स्कूल मैदान पर शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में टॉस हारकर एडवोकेट्स इलेवन ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 189 रन (आशीष सिंह 97, शैलेंद्र सिंह 49 नाबाद, नौशाद अहमद 31, बृजेश यादव व मोहम्मद नसर एक-एक विकेट) बनाकर जय सेल्स वॉरियर्स को 20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन (इमरोज़ 34, कौशिक पाल 28, वकार रिज़वान 22, कलीम अख्तर 21, अजय पांडेय 4/23, आशीष सिंह 3/18) पर समेट दिया।

मुख्य अतिथि खेलगांव पब्लिक स्कूल के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ. यूके मिश्र ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। विशिष्ठ अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच देवेश मिश्र ने व्यक्तिगत पुरस्कार और हसबीन अहमद ने विशेष पुरस्कार बांटे। आशीष सिंह को मैन ऑफ द मैच, आरसीसी के रवींद्र आनंद को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, अजय पांडेय को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, प्रयाग जिमखाना के विनीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और इमरोज़ को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। मैच से पहले अमेरिकी जिमनास्टिक कोच यिन अलबरेज और खेलगांव पब्लिक स्कूल के वाइस चेयरमैन अनिल मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

मैच में मोहम्मद नबी और राजन पाल ने अंपायरिंग एवं ख़ुर्शीद अहमद ने स्कोरिंग की। आयोजन सचिव आलोक सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन और अध्यक्ष मनोज कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन पंकज कुशवाहा ने किया। इस मौके पर योगेंद्र पांडेय, सलीम अहमद, भानु प्रताप सिंह, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।

Tags:    Advocates
Next Story
Share it