पहले मुकाबले से पहले श्रीलंका कप्तान ने भारतीय टीम को ललकारा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पहले मुकाबले से पहले श्रीलंका कप्तान ने भारतीय टीम को ललकारा

कल भारत और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन मुकाबले से पहले लंका के नए कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत और उनकी टीम के बीच मुकाबला बराबरी का होगा। दरअसल उनका कहना है कि भारतीय टीम कई नए खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं जो उनकी टीम के लिए एक पॉजिटिव बात रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम में छह नए खिलाड़ी शामिल हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है दोनों ही टीमें मुकाबले के लिए बहुत उत्साहित हैं और एक दूसरे को बराबर टक्कर देने के लिए तैयार हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाडी़ आईपीएल खेले हुए हैं। उन्होंने आज तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में दोनों टीमों के पास मौके हैं।'शनाका पिछले चार साल में श्रीलंका क्रिकेट टीम की अगुआई करने वाले 10वें कप्तान है।

18 जुलाई से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने शुक्रवार को 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। जैसा कि हम सब जानते हैं कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत की मुख्य टीम इंग्लैंड दौरे पर है। ऐसे में श्रीलंकाआई टीम की कमान अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को सौंपी गई है।

Next Story
Share it