बीएचएस ने जीता टी-20 का ख़िताब

  • whatsapp
  • Telegram
बीएचएस ने जीता टी-20 का ख़िताब
X

प्रयागराज। बीएचएस ने लीजेंड इलेवन को आठ विकेट से हराकर एटी फ्लिन मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया।

बीएचएस मैदान पर खेले गए ख़िताबी मुकाबले में क्रिकेट प्रतियोगिता के ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया।

बीएचएस मैदान पर खेले गए ख़िताबी मुकाबले में लीजेंड इलेवन ने 20 ओवर में 112 रन (नितिन बारकर 30, जोएल पॉल 28, अमन लाल 20, ट्रेवर विंसेंट 3/14, रॉबिन ल्यूक 2/13) बनाये।

जवाब में बीएचएस ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 113 रन (विवेक हेम्ब्रान 55 नाबाद, ट्रेवर विंसेंट 25, विपुल सिंह 19 अविजित, नितिन बारकर व चंदन चौधरी एक-एक विकेट) बना लिए।

मैच के बाद बीएचएस के प्रधानाचार्य डीए ल्यूक और क्रिस्टेबल ल्यूक ने पुरस्कार वितरित किये। ट्रैवर विंसेंट को मैन ऑफ दि मैच एवं बेस्ट बैटर, रॉबिन ल्यूक को बेस्ट बॉलर एवं जोएल पॉल को मैन ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया। कमेंट्री अंबरीश ने की। मैच में मो. आरिफ और मोहम्मद नबी ने अंपायरिंग तथा खुर्शीद अहमद एवं अभिषेक कुमार ने स्कोरिंग की।

Next Story
Share it