BREAKING NEWS: शूटर सिंहराज ने पैरालंपिक में दिलाया 'ब्रॉन्ज', भारत के नाम 8वां मेडल

  • whatsapp
  • Telegram
BREAKING NEWS: शूटर सिंहराज ने पैरालंपिक में दिलाया ब्रॉन्ज, भारत के नाम 8वां मेडल
X

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में मंगलवार को भारत को एक और मेडल मिला। भारत के सिंहराज अधाना ने टोक्यो पैरालंपिक में पी1 पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल की शूटिंग में कांस्य पदक जीता। फाइनल में सिंहराज का कुल स्कोर 216.8 रहा। इस स्कोर के साथ सिंहराज फाइनल में तीसरे स्थान पर रहे। इस मेडल के साथ भारत के खाते में एक और ब्रॉन्ज मेडल जुड़ चुका है। वहीं भारत के दूसरे शूटर मनीष नरवाल फाइनल में 7वें स्थान पर रहे।

सिंहराज के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ ही भारत के मेडलों की संख्या 8 पहुंच गई है। अवन‍ि लेखना के अलावा सुमित अंतिल में मैंस जेवलिन में भारत को गोल्‍ड मेडल दिलाया था। भारत अभी तक दो गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है। भारत मेडल तालिका में 28 वें नंबर पर है। एसएच1 वर्ग में निशानेबाज एक हाथ से ही पिस्टल थामते हैं। उनके एक हाथ या पांव में विकार होता है। इसमें निशानेबाज नियमों के अनुसार बैठकर या खड़े होकर निशाना लगाते हैं।

Next Story
Share it