सीएसजेएमयू में कैंपस अड्डा पॉडकास्ट का शुभारंभ

  • whatsapp
  • Telegram
सीएसजेएमयू में कैंपस अड्डा पॉडकास्ट का शुभारंभ
X

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा और मार्गदर्शन में शनिवार को आधिकारिक पॉडकास्ट कैंपस अड्डा का शुभारंभ किया गया। पॉडकास्ट का संचालन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा किया जाएगा। कैंपस अड्डा पॉडकास्ट के पहले अंक में नेशनल शूटर और फिजिकल एजूकेशन विभाग की छात्रा अंशिका की खेल यात्रा के बारे में रोचक जानकारी उसी की जुबानी प्रस्तुत की गई है। इस पॉडकास्ट को @csjmuofficial पर देखा जा सकता है।

कैंपस अड्डा पॉडकास्ट का शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार यादव, क्रीडा सचिव डॉ निमिषा सिंह कुशवाहा और रणजी खिलाड़ी रह चुके प्रभाकर पाण्डेय, पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विशाल शर्मा, डॉ योगेंद्र कुमार पाण्डेय, डॉ रश्मि गौतम और डॉ ओमशंकर गुप्ता ने बटन दबाकर उद्घाटन और ऑन एयर किया। इस मौके पर डॉ विशाल शर्मा ने कहा कि यह शुरुआत है, अब निरंतर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्टूडियो से इसी तरह के पॉडकास्ट ब्रॉडकास्ट होते रहेंगे।

यह पॉडकास्ट न सिर्फ छात्रों को प्रेरित करेंगे बल्कि सीएसजेएमयू और उससे जुड़े अन्य छात्र - छात्राओं को सभी आवश्यक जानकारियों से अवगत भी कराते रहेंगे। इसमें हमारे विशिष्ट छात्रों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के अधिकारियों और शिक्षाविदों द्वारा समय समय पर मार्गदर्शन प्रस्तुत किया जाएगा। फिजिकल एजूकेशन विभाग के अध्यक्ष डॉ श्रवण यादव ने कहा कि, "विश्वविद्यालय द्वारा अब तक तमाम प्रतिभाओं को निखारा जा चुका है, यह प्रक्रिया जारी है।"परंतु प्रतिभाओं को समाज में वह मुकाम नहीं हासिल होता था जिसके वह हकदार हैं।

इस पॉडकास्ट के माध्यम से अब प्रतिभाओं को वैश्विक पहचान मिलेगी।यह न सिर्फ विश्वविद्यालय बल्कि हमारे प्रतिभाशाली छात्रों के लिए भी एक प्रभावशाली शुरुआत है। स्टूडियो प्रभारी एवं पॉडकास्ट संचालक डॉ ओमशंकर गुप्ता ने कहा कि माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी के विजन के अनुरूप यह पॉडकास्ट अपना आकार ले सका है। उनके विशेष सहयोग की वजह से ही उत्तम दर्जे का स्टूडियो और छात्रों के लिए जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध हो सकीं हैं। उन्होने कहा कि यह पॉडकास्ट सिर्फ एक बातचीत नहीं, बल्कि एक मंच है — जहाँ विश्वविद्यालय की प्रतिभाएं अपनी आवाज़, अनुभव और दृष्टिकोण साझा करेंगी। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग का यह प्रयास छात्रों को मीडिया की नई विधाओं से जोड़ने और संवाद की संस्कृति को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Next Story
Share it