दौलत हुसैन इंटर कालेज ने जीता ख़िताब

  • whatsapp
  • Telegram
दौलत हुसैन इंटर कालेज ने जीता ख़िताब

दौलत हुसैन इंटर कालेज ने एंग्लो बंगाली इंटर कालेज को छह विकेट से हराकर यश हॉस्पिटल ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली।

डीएवी कालेज मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में एबीआईसी ने 28.4 ओवर में 157 रन (शोएब खान 38, पार्थवर्धन 24, सत्यम यादव 23, मोहम्मद अली खान, अभय गौतम, मोहम्मद वाजिद अली एवं सिद्धार्थ वर्मा दो-दो विकेट) बनाये। जवाब में दौलत हुसैन कालेज ने 25.1 ओवर में चार विकेट पर 161 रन (तन्मय मिश्र 84, मोहम्मद अली खान 29, विनीत, यश राज व सागर यादव एक-एक विकेट) बना लिए।

समापन समारोह के अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच देवेश मिश्र, डॉ. अविरल सक्सेना, ताइक्वांडो कोच रंजीत यादव और नितिन यशार्थ ने पुरस्कार वितरित किये।

तन्मय मालवीय को मैन आफ द मैच, पार्थवर्धन को बेस्ट सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सिद्धार्थ वर्मा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और मोहम्मद अली खान को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। आयोजन सचिव परवेज आलम ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर मोहम्मद शहाब, मोहम्मद रिज़वान, वजाहत महमूद, मसरूर अली खान, सनी अब्बास आदि मौजूद रहे।

Tags:    Daulat Hussain
Next Story
Share it