राष्ट्रीय स्क्वैश में दिल्ली की अनाहत ने जीता दोहरा खिताब
दिल्ली की अनाहत सिंह ने बालिका अंडर-15 एवं महिला वर्ग में चैंपियन होकर प्रथम संजय गुप्ता स्मृति राष्ट्रीय स्क्वैश सर्किट प्रतियोगिता का दोहरा खिताब...
दिल्ली की अनाहत सिंह ने बालिका अंडर-15 एवं महिला वर्ग में चैंपियन होकर प्रथम संजय गुप्ता स्मृति राष्ट्रीय स्क्वैश सर्किट प्रतियोगिता का दोहरा खिताब...
- Story Tags
- Pryagraj
दिल्ली की अनाहत सिंह ने बालिका अंडर-15 एवं महिला वर्ग में चैंपियन होकर प्रथम संजय गुप्ता स्मृति राष्ट्रीय स्क्वैश सर्किट प्रतियोगिता का दोहरा खिताब अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में तमिलनाडु के नवजोत प्रभु विजेता बने।
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और इलाहाबाद स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अमिताभ बच्चन क्रीड़ा संकुल (म्योहाल) रविवार को सम्पन्न हुई प्रतियोगिता के फाइनल में मैचों में पुरुष वर्ग में नवजोत प्रभु (तमिलनाडु) ने जमाल साकिब (सर्विसेज) को, 40 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष वर्ग में सौरभ नायर (चंडीगढ) ने दलीप त्रिपाठी (पश्चिम बंगाल) को, बालक अंडर-13 में सौरव चौधरी (राजस्थान) ने सवीर सूद (चंडीगढ) को, बालक अंडर-11 में हर्षल राणा (दिल्ली) ने अक्षत सिंगल (पश्चिम बंगाल) को, अंडर-15 में वेदांत (महाराष्ट्र) ने प्रियांशु कुमार (उत्तर प्रदेश) को, अंडर-17 में अंश त्रिपाठी (उत्तराखंड्र) ने युवराज बाधवानी (महाराष्ट्र) को, अंडर-19 में अरमान दारूखानवाला (महाराष्ट्र) ने रुतवा सहमत (महाराष्ट्र) को हराया।
महिला वर्ग में अनाहत सिंह (दिल्ली) ने सुनीता पटेल (महाराष्ट्र) को, बालिका अंडर-13 में शहर नायर (चंडीगढ) ने संघमित्रा (तमिलनाडु) को, अंडर-15 में अनाहत सिंह (दिल्ली) ने उन्नति त्रिपाठी (उत्तराखंड) को, अंडर-19 में अद्विता शर्मा (दिल्ली) ने आर्या बेलसारे (महाराष्ट्र) को हराया।
मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रितिंकर दिवाकर ने विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार प्रदान किये। चैंपियनशिप के चेयरमैन सतीश चतुर्वेदी, निदेशक विकास तलवार ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया। प्रतियोगिता अध्यक्ष जस्टिस डीपी सिंह (रिटायर्ड) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन स्क्वैश कोच मो. साबिर ने किया। इस मौके पर बैडमिंटन कोच प्रदीप तिवारी, अंजू गुप्ता, अपर्णा पांडेय, विशाल तलवार आदि मौजूद रहे।