FIFA World Cup: सेमीफाइनल में पहुंची ये 4 टीमें

  • whatsapp
  • Telegram
FIFA World Cup: सेमीफाइनल में पहुंची ये 4 टीमें
X


FIFA World Cup में क्वार्टर फाइनल के मैच खत्म हो गए हैं और 4 टीमों ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है. इस बार भी कई रोमांचक मैच देखने को मिले. सुपर 16 राउंड के बाद क्वार्टर फाइनल राउंड में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है |

खासकर इंग्लैंड और पुर्तगाल का वर्ल्ड कप से बाहर होना फैन्स को हैरान कर गया. बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में फ्रांस, अर्जेंटीना, क्रोएशिया और मोरक्को की टीम पहुंच गई है.

आइये जानते है क्वार्टर फाइनल में किस टीम को मिली जीत -------

क्रोएशिया ने ब्राजिल को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई (4-2)

अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने का कमाल किया (4-3)

मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही

फ्रांस ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह (2-1)

सेमीफाइनल के मुकाबले (2022 FIFA World Cup Semi-final - Full Fixture)

14 दिसंबर- अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया (12.30 रात में)

15 दिसंबर - फ्रांस बनाम मोरक्को (रात 12:30 बजे)

तीसरे स्थान का मैच 17 दिसंबर 2022 - रात 8:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम वही फाइनल मैच 18 दिसंबर 2022 - रात 8:30 बजे, लुसैल स्टेडियम में होगा |


Next Story
Share it