खेल से मुझे बचपन से है लगाव--रशिम सिंह
खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए रश्मि सिंह ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए और कहा कि.वे जैबलिंग और शाटपुट खेलती थी।झांसी में एक खेल...
A G | Updated on:24 Oct 2021 8:58 PM IST
X
खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए रश्मि सिंह ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए और कहा कि.वे जैबलिंग और शाटपुट खेलती थी।झांसी में एक खेल...
- Story Tags
- Rashim Singh
- sports
- Childhood
खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए रश्मि सिंह ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए और कहा कि.वे जैबलिंग और शाटपुट खेलती थी।झांसी में एक खेल प्रतियोगिता मे टीचर के कहने पर नंगे पैर दौड लगाई और.तीसरा स्थान हासिल किया।हमारे पिता जी और भाई नेशनल खिलाड़ी रहे हैं।खेल से मेरा बहुत लगाव है।अमेठी की खेल प्रतिभाओं के विकास को.सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराऊंगीप।खिलाड़ी जिन्दगी में कभी नहीं हारता।हर.संघर्ष के बाद अन्ततः जीतता है।
उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक सुभाष सिंह ने किया। कोच की भूमिका कमलेश पाल गांधी, शैलेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह और दया राम यादव ने निभाई।नेशनल एथलीट शहजाद अली, डा हरदेव सिंह, कृष्ण मुरारी दूबे, जय.प्रकाश यादव, दिनेश सिंह, अरूण कुमार शुक्ल, आशीष सिंह, ब्रह्मा देव सिंह आदि मौजूद रहे।
Next Story