Ind vs Eng: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने की खिलाड़ियों की तारीफ, कही ये बात...

  • whatsapp
  • Telegram
Ind vs Eng: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने की खिलाड़ियों की तारीफ, कही ये बात...
X



खराब फॉर्म की वजह से दबाव में चल रहे शिखर धवन के 98 रन और अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले क्रुणाल पंड्या के आक्रामक अर्धशतक की सहायता से भारत ने इंग्लैंड के विरुद्ध पूर्व वनडे मैच में पांच विकेट पर 317 रन का स्कोर खड़ा किया।

इंग्लैंड को 42.1 ओवर में 251 रन पर रोककर मैच जीता, साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि हाल के दिनों में यह हमारी सबसे अच्छी जीत है। इतनी जल्दी नौ विकेट झटकना बेहतरीन रहा। जिस तरह हमारे गेंदबाजों ने मैच में वापसी कराई वो अभूतपूर्व रहा।

वनडे टीम में सूर्यकुमार यादव की जगह को लेकर टीम के कप्तान ने एक बड़ी बात कही है। विराट ने वनडे सीरीज से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सूर्य जिस तरह से खेल रहे हैं, टीम में उनकी जगह बनाने के लिए मैं कुछ भी कर सकता।' गौरतलब है कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज खेली जानी है।

इसका पहला मैच टीम इंडिया ने जीत लिया है। टीम इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 317 रनों का स्‍कोर खड़ा किया और इंग्‍लैंड को जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन इंग्‍लैंड की पूरी टीम 42.1 ओवर में सभी विकेट गवां कर 251 रन ही बना सकी, इस तरह से टीम ने इस मैच को 66 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it