जीत के सफर को बरकार रखने के लिए भारत को बनाना होगा 276 रन का लक्ष्य
भारतीय क्रिकेट टीम की एक टीम इंगलिश टीम के साथ जंग लड़ रही हैं वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रीलंका से लड़ने के लिए निकल पड़े हैं। जैसा कि...
 A G | Updated on:20 July 2021 7:20 PM IST
A G | Updated on:20 July 2021 7:20 PM IST
भारतीय क्रिकेट टीम की एक टीम इंगलिश टीम के साथ जंग लड़ रही हैं वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रीलंका से लड़ने के लिए निकल पड़े हैं। जैसा कि...
भारतीय क्रिकेट टीम की एक टीम इंगलिश टीम के साथ जंग लड़ रही हैं वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रीलंका से लड़ने के लिए निकल पड़े हैं। जैसा कि हम जानते हैं भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R Premadasa International Cricket Stadium) में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा हैं। जिसमें मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए हैं। जिसके बाद अब भारत को ये मुकाबला अपने नाम करने के लिए 50 ओवरों में 276 रन बनाने होंगे। आपको बता दे श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलंका (Charith Aslanka) ने एक दमदार पारी खेली जिसके बाद ही उनकी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य बना पाया। उन्होंने 68 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौका की मदद से 65 रन की नाबाद महत्वपूर्ण पारी खेली।
अगर आपको याद हो तो बता दे इससे पहले वन डे मैच में कप्तान शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को एक बड़ी जीत दिलाई थी। इसलिए इस बार भी भारतीय फैंस को उम्मीद हैं कि सभी खिलाडी़ बेहतर परफॉर्म कर एक बार फिर बड़ी जीत दिलाने में सफल होंगे।
वहीं अगर बात करें श्री लंका के बाकी खिलाड़ियों कि तो अविष्का फर्नांडो ने 71 गेंद में 4 चौके और एक छक्का की मदद से 50 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर विकेटकीपर खिलाड़ी मिनोड भानुका ने 42 गेंद में 6 चौके की मदद से 36, धनंजया डी सिल्वा ने 45 गेंद में एक चौका की मदद से 32 रन की पारी खेली। चमिका करुणारत्ने ने 5 चौके की मदद से 33 गेंदों पर 44 रन बनाए। साथ ही दूसरी टीम से युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं, दीपक चाहर को दो विकेट मिले।
















