जय सेल्स और शिवपुर क्लब सेमीफाइनल में
प्रयागराज। जय सेल्स वॉरियर्स और शिवपुर क्रिकेट क्लब ने कालीदास मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली। दौलत हुसैन मैदान पर...


प्रयागराज। जय सेल्स वॉरियर्स और शिवपुर क्रिकेट क्लब ने कालीदास मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली। दौलत हुसैन मैदान पर...
प्रयागराज। जय सेल्स वॉरियर्स और शिवपुर क्रिकेट क्लब ने कालीदास मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
दौलत हुसैन मैदान पर शनिवार को पहले मैच में दौलत हुसैन कॉलेज ने 12 ओवर में 12 ओवर में 56 रन (मो. अरमान 16, अफ्फान 15, अमर चौधरी 3/20) बनाये। जवाब में जय सेल्स वॉरियर्स ने 4 ओवर में 58 ओवर में बिना विकेट खोये 58 रन (ताहा अली 33 नाबाद, शशांक उपाध्याय 25 अविजित) बना लिए।
दूसरे मैच में शिवपुर क्लब ने 15 ओवर में 138 रन (शुभम पाल 49, सिद्धार्थ दास 37, अमर काला 5/34, शुभ शर्मा व विराट जायसवाल दो-दो विकेट) बनाकर प्रयाग जिमखाना को 12.5 ओवर 69 रन (विराट जायसवाल 23, आनंद सागर 15, सावन सिंह 3/14, हर्ष केसरी, यादवेंद्र सिंह एवं मार्कंडेय चौरसिया दो-दो विकेट) पर समेट दिया। यादवेंद्र सिंह को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता नज़रुल इस्लाम जाफरी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।