पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में जेपीएल,जर्नलिस्ट प्रीमियर लीग का रंगारंग समारोह के साथ आगाज हुआ।

  • whatsapp
  • Telegram
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में जेपीएल,जर्नलिस्ट प्रीमियर लीग का रंगारंग समारोह के साथ आगाज हुआ।
X

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा और मार्गदर्शन में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में जेपीएल यानि जर्नलिस्ट प्रीमियर लीग का रंगारंग समारोह के साथ आगाज हुआ। विश्वविद्यालय के हैलीपैड ग्राउंड में खेले गए जेपीएल (JPL) सीज़न-1 में पहले मैत में बीजेएमसी फाइनल ईयर के छात्रों से सजी संजय मित्तल इलेवन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। दस ओवर के मुकाबले में निधि मित्तल इलेवन की टीम रनर अप रही।

निधि मित्तल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 89 रन बनाए। जवाब में संजय मित्तल इलेवन ने सिर्फ 5 ओवर में एक विकेट खोकर 92 रन बनाकर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में 23 गेंदों पर 64 रन की विस्फोटक पारी खेलने वाले आयुष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं छात्राओं का 5 ओवर का मैच भी खासा रोमांचक रहा। पत्रकारिता विभाग की छात्राओं से सजी संजय मित्तल इलेवन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए। लेकिन जवाब में निधि मित्तल इलेवन महिला टीम 49 रन ही बना सकी और मैच गंवा बैठी। इस मुकाबले में 17 गेंदों पर 36 रन बनाने वाली महिमा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।





इस आयोजन में टीम ऑनर मीरा पेंट्स के संजय मित्तल और होटल लता कॉन्टिनेंटल के शैल शुक्ला ने विजेता को ट्राफी प्रदान की। इस मौके पर जर्सी स्पॉन्सर बीआरडी इंटर कॉलेज और आज़ाद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के मैनेजर विजय सोनी, किट स्पॉन्सर डेकाथलॉन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

आयोजन समिति में पत्रकारिता के छात्र विनायक दीक्षित, आयशा अज़मत, सौम्या मिश्रा, प्राची द्विवेदी, अर्चिता रैक्सेल और इशान अहमद शामिल रहे। समिति के सदस्यों ने विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों का सम्मान अंगवस्त्र और मोतियों की माला पहनाकर किया।

आयोजन में विभागाध्यक्ष डॉ० विशाल शर्मा, डॉ० ओम शंकर गुप्ता, डॉ० दिवाकर अवस्थी, डॉ० जितेंद्र डबराल, डॉ० रश्मी गौतम, डॉ० हरीओम कुमार, प्रेम किशोर शुक्ला, सागर कनौजिया आदि मौजूद रहें।

Next Story
Share it