प्रांजल के शतक से खेलगांव पब्लिक स्कूल जीता

  • whatsapp
  • Telegram
प्रांजल के शतक से खेलगांव पब्लिक स्कूल जीता
X

प्रांजल पांडेय के शतक (132 रन, 73 गेंद, 14 चौके, तीन छक्के) से खेलगांव पब्लिक स्कूल ने किशोरी लाल क्रिकेट क्लब को 161 रन से हराकर शमशेर अहमद अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक हासिल किए।

खेलगांव पब्लिक स्कूल ने रविवार को अपने मैदान पर पहले खेलकर 30 ओवर में 7 विकेट पर 243 रन (प्रांजल पांडेय 132, सचिन पाल 64, अंकित पांडेय 2/37, अजय प्रताप सिंह 2/37) बनाये। जवाब में किशोरी लाल क्लब की टीम 23.4 ओवर में 82 रन (अभिषेक चतुर्वेदी 58, दिव्यांश राज पांडेय, विराट गुप्ता व आदित्य प्रजापति तीन-तीन विकेट) पर सिमट गई। प्रांजल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Next Story
Share it