श्रीलंका दौरे पर खेल शुरू होने से पहले लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने दी अपनी राय
भारतीय टीम के युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले काफी वक़्त से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसके चलते भारतीय टीम पर उनकी जगह को...
भारतीय टीम के युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले काफी वक़्त से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसके चलते भारतीय टीम पर उनकी जगह को...
भारतीय टीम के युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले काफी वक़्त से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसके चलते भारतीय टीम पर उनकी जगह को लेकर संकट मंडरा रहा हैं। दरअसल हाल ही में वे श्रीलंका दौरे पर गए हुए हैं। जहां वे एक बार फिर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी पकड़ बनाना चाहेंगे। लेकिन इस बीच हाल ही में भारत के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Laxman Shivaramakrishan) ने आगमी सीरीज को लेकर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि मेरा मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान चहल के बजाए वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को मौका मिलना चाहिए। इसका कारण उन्होंने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को परखने के लिए करना चाहिए। दरअसल लक्ष्मण का मानना है कि चहल अब अपने प्रदर्शन में बाँध गए हैं और उनके पास अब कुछ नया दिखाने को नहीं बचा है। ऐसे में उनका मानना है कि श्री लंका दौरा वरुण के लिए शानदार अवसर हो सकता है।
लेकिन इस बीच उन्होंने वरुण चक्रवर्ती से फिटनेस और फील्डिंग में सुधार के लिए भी कहा है। बता दे सोनी नेटवर्क की ओर से आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवरामकृष्णन ने कहा कि वरुण के टी20 वर्ल्ड की भारतीय टीम में होने की संभावना है। साथ ही पिछले कुछ समय में सबने देखा है कि चहल सफल नहीं रहे हैं। इतना ही नहीं कुलदीप भी टीम से बाहर हैं। वे तो अब केकेआर के लिए भी नहीं खेलते। इसलिए मेरा मानना है कि अब टीम में अनजाने चेहरों की तरफ देखने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'उसके (वरुण) साथ चोट की समस्या है। साथ ही उसे फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है और इस दौरे से आत्मविश्वास हासिल करना चाहिए। यदि वे ऐसा करते है तो वह टीम का ऐसा खिलाड़ी होगा जिस पर सबकी नजरें होंगी। क्योंकि बदलाव लगातार जारी रहता है।