दिग्गज क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने की भविष्यवाणी, रोहित शर्मा के लिए कही ये बात
भारतीय क्रिकेट टीम की अनुभवी टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए अभी इंग्लैंड दौरे पर है। जिसका आगाज 4 अगस्त को होना तय है। सीरीज के आगाज से...
भारतीय क्रिकेट टीम की अनुभवी टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए अभी इंग्लैंड दौरे पर है। जिसका आगाज 4 अगस्त को होना तय है। सीरीज के आगाज से...
- Story Tags
- Bredd Hogg
- Australia
- India
- Rohit Sharma
भारतीय क्रिकेट टीम की अनुभवी टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए अभी इंग्लैंड दौरे पर है। जिसका आगाज 4 अगस्त को होना तय है। सीरीज के आगाज से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस में बिजी है। इतना ही नहीं भारतीय टीम ने काऊंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच भी खेला था। जिसमें भारतीय टीम के सबसे होनहार बल्लेबाज रोहित शर्मा क्रीज पर जूझते नज़र आए। जिसको देखते हुए अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने कहा है कि इंगलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर रोहित रन बनाते हैं तो यह आश्चर्यजनक होगा। रोहित अभी तक जूझते ही नजर आए हैं।
इतना ही नहीं ब्रेड हॉग ने कहा है कि रोहित का रिकॉर्ड भारत में शानदार है लेकिन भारत के बाहर विदेशों में उनका बल्लेबाजी रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। वहीं अगर इंग्लैंड की बात करें तो टेस्ट सीरीज में वह स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गज गेंदबाजों के सामने मुश्किल में नजर आएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके लिए सबसे बड़ी मुश्किल ड्यूक गेंद का सामना करना भी होगी। वह अगर रन बनाएंगे तो मुझे जरूर हैरान करेंगे।