नहीं चला भाग्य का साथ, सेमीफाइनल में हार बाहर हुई पीवी सिंधु

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
नहीं चला भाग्य का साथ, सेमीफाइनल में हार बाहर हुई पीवी सिंधु

खेल की दुनिया का सबसे बड़े पदको में से एक टोक्यो ओलिंपिक का आगाज कुछ दिन पहले हो गया है। जिसमें भारतीय खिलाडी़ भी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। हालांकि आज का दिन भारत के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। क्योंकि जानी मानी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हार गईं। साथ ही महिला मुक्केबाज पूजा रानी मेडल पक्का नहीं सकीं। इतना ही नहीं तीरंदाज अतनु दास भी मेडल राउंड में नहीं पहुंच सके। लेकिन जहां एक ओर इतना सब हुआ वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने में सफल रहीं। भारत ने अपने आखिरी पूल मैच में साउथ अफ्रीका को हराया। इसके बाद एक अन्य मैच में ब्रिटेन की आयरलैंड पर जीत से भारतीय टीम अपने पूल में चौथे स्थान पर रहते हुए अंतिम-8 में पहुंच गई। साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।

वहीं अगर भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की बात करें तो वे चाइनीज ताइपे की ताइ जू यिंग के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हार गई। दूसरी सीड ताइ ने सिंधु को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-12 से हराया। पहले गेम में एक समय 4 अंकों की बढ़त रखने वाली सिंधु 18-21 से हार गईं। दोनों खिलाड़ी एक समय 18-18 की बराबरी पर थीं, लेकिन यहां से ताइ ने लगातार तीन अंक लेते हुए गेम को अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में ताइ ने एकतरफा अंदाज में हराया। हालांकि सिंधु अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए चीन की जियाओ बिंग हे का मुकाबला करेंगी। यह मुकाबला रविवार को शाम 5 बजे से होगा।

Next Story
Share it