मंधाना पिंक बॉल टेस्ट में विराट कोहली के बाद शतक लगने वाली बनी दूसरी भारतीय

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मंधाना पिंक बॉल टेस्ट में विराट कोहली के बाद शतक लगने वाली बनी दूसरी भारतीय

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्मृति मंधाना ने शानदार शतक के साथ ने 216 गेंदों पर 127 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. मंधाना ने अपनी इस पारी में 1 छक्का और 22 चौके लगाए

टेस्ट करियर में स्मृति मंधाना ये पहला शतक है. मंधाना ने एलिसे पैरी की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया साथ ही विराट कोहली के बाद भारत की तरफ से पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने वाली मंधाना दूसरी क्रिकेटर हैं बताते चले विराट कोहली ने साल 2019 में कोलकाता टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रनों की पारी खेली थी स्मृति मंधाना स्ट्राइक रेट 121 का है उन्होंने 62 वनडे मैचों में करीब 42 की औसत से 2377 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 शतक और 19 अर्धशतक जड़ा है. टी20 क्रिकेट में स्मृति ने 81 मैचों में 13 अर्धशतक की बदौलत 1901 रन बनाए हैं

स्मृति मंधाना ने साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में भी अर्धशतक जड़ा था डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ 93 रन जोड़े थे. शेफाली 31 के स्कोर पर सोफी मोलिनू की गेंद पर ताहलिया मैक्ग्रा को कैच दे बैठी थीं.

Next Story
Share it