ICC वनडे रैंकिंग में स्टेफनी टेलर को पीछे छोड़ नंबर-१ बनी मिताली राज

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
ICC वनडे रैंकिंग में स्टेफनी टेलर को पीछे छोड़ नंबर-१ बनी मिताली राज

भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाडी़ में से एक और कप्तान मिताली राज एक बार फिर वन-डे बल्लेबाजों की ICC रैंकिंग में नंबर-1 बन गई हैं। जानकारी के लिए बता दे कि मिताली ने अपने एक स्थान में सुधार किया है। अब उनके ICC में 762 अंक हैं। हालांकि आपको बता दे कि पिछले सप्ताह नंबर-1 पर काबिज हुईं वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर पाकिस्तान के खिलाफ कमजोर प्रदर्शन के कारण 5वें नंबर पर फिसल गई हैं। उनके 736 अंक हैं। रैंक टेबल पर मिताली के बाद 4 अंक पीछे लिजेल लीसाउथ अफ्रीका की लिजेल ली दूसरे स्थान पर हैं। उनके 758 अंक हैं यानी मिताली से सिर्फ 4 कम। वहीं तीसरे स्थान पर 756 अंकों के साथ इंग्लैंड की टैमी ब्यूमाउंट 754 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं।

वहीं दूसरी ओर मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया था। मिताली ने इस सीरीज में जबरदस्त परफॉर्म किया उन्होंने 72, 59 और 75 नाबाद की पारियां खेली थीं। हालांकि, अगले ही सप्ताह वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर ने उनसे पहला स्थान छीन लिया था। हालांकि, अगले ही सप्ताह वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर ने उनसे पहला स्थान छीन लिया था।

Next Story
Share it