एटीके मोहन बागान ने रविवार रात यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-0 से हराते हुए पहला स्थान हासिल किया
गोवा, 04 जनवरी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की अंक तालिका में एटीके मोहन बागान ने रविवार रात यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में...


गोवा, 04 जनवरी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की अंक तालिका में एटीके मोहन बागान ने रविवार रात यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में...
गोवा, 04 जनवरी
हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की अंक तालिका में एटीके मोहन बागान ने रविवार रात यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-0 से हराते हुए
फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है।
इस मैच में में 51वें मिनट में गोल हुआ लेकिन 58वें मिनट में हाईलैंडर्स के कप्तान बेंजामिन लाम्बोट की गलती से एक और गोल हो गया । एटीकेएमबी की यह इस सीजन की छठी जीत है। इस जीत के साथ एटीकेएबी के नौ मैचों से 20 अंक हो गए हैं। मुम्बई के 8 मैचों से 19 अंक हैं।
दूसरी ओर, हाईलैंडर्स के 9 मैचों से 11 अंक हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है। यह इस सीजन की उसकी दूसरी हार है। पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। गेंद पर कब्जे के मामले में एटीके मोहन बागान आगे रहा। उसने टागरेट पर एक शाट लगाया जबकि हाईलैंडर्स एक भी इस तरह का मौका नहीं बना सका। दोनों टीमों को दो-दो कार्नर मिले लेकिन कोई भी इन्हें गोल में परिवर्तित नहीं कर सकी।
एटीके ने पहला गोल होने के बाद हमला और तेज कर दिया। 58वें मिनट में उसने एक अच्छ हमला बोला और बाक्स में हुई आपाधापी में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के बेल्जियाई डिफेंडर और कप्तान बेंजामिन लाम्बोट ने अपनी ही टीम के खिलाफ गोल कर दिया। मुम्बई की टीम 2-0 से आगे हो चुकी थी।
71वें मिनट में हाईलैंडर्स को पहला गोल करने का मौका मिला लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। इसके बाद बदलावों का दौर चला लेकिन किसी के हिस्से गोल नहीं आया। इस तरह एटीकेएमबी ने एक शानदार जीत के साथ फिर से टेबल टापर बनने का गौरव हासिल किया।
(हि.स. के इनपुट के साथ )