मुथैया मुरलीधरन ने बांधे वानिंदु हसरंगा के तारीफो के पुल, बोले आईपीएल...

  • whatsapp
  • Telegram
मुथैया मुरलीधरन ने बांधे वानिंदु हसरंगा के तारीफो के पुल, बोले आईपीएल...
X

भारतीय क्रिकेट टीम की युवा टीम श्रीलंका दौरे पर गए हुए हैं। हालांकि सीरीज के दौरान मेजबान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा लेकिन इस बीच श्रीलंका टीम के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। जिसमे से कुछ नाम चरिथ असलंका, अविष्का फर्नान्डो और चमिका करुणारत्ने ये हैं। लेकिन फिर भी श्रीलंका भारत के खिलाफ अभी तक खेले तीन वनडे और एक टी20 में से केवल एक मैच जीत पाई है। बता दे सीरीज के दौरान श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने काफी अच्छा खेल दिखाया है। जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में दो विकेट लिए थे। उनके इस अद्भुत प्रदर्शन को देखते हुए श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन ने भी उनकी तारीफ की। इतना ही नहीं उनका कहना है कि अगले साल आईपीएल नीलामी के दौरान वानिंदु हसरंगा को टीमें खरीद सकती हैं।

लेकिन इसके साथ उन्होंने ये भी कहा है कि टीम में हसरंगा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल रहेगा क्योंकि टीम में चार ही विदेशी खिलाड़ी रह सकते है। उन्होंने ESPNCricinfo से बातचीत में कहा, 'आईपीएल टीमों को उसे देखना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा समस्या यह है कि अगर वह स्थानीय खिलाड़ी होता तो टीम में आ जाता। लेकिन विदेशी खिलाड़ी होने की वजह से देखना होगा कि कौनसी टीम विदेशी स्पिनर चाहती है।

Next Story
Share it