बैन के 4 साल बाद रियो ओलम्पिक के क्वालिफायर नरसिंह की वापसी
जहाँ पूरी दुनिया में कोरोना फैला हुआ हैं वहीं उसी बीच सर्बिया के बेलग्रेड में आज से इंडिविजुअल रेसलिंग वर्ल्ड कप शुरु हो रहा है। इस लीग में भारत के 25...


जहाँ पूरी दुनिया में कोरोना फैला हुआ हैं वहीं उसी बीच सर्बिया के बेलग्रेड में आज से इंडिविजुअल रेसलिंग वर्ल्ड कप शुरु हो रहा है। इस लीग में भारत के 25...
जहाँ पूरी दुनिया में कोरोना फैला हुआ हैं वहीं उसी बीच सर्बिया के बेलग्रेड में आज से इंडिविजुअल रेसलिंग वर्ल्ड कप शुरु हो रहा है। इस लीग में भारत के 25 (8 महिला और 17 पुरुष) पहलवान फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन इवेंट में उतरेंगे।
ओलम्पिक में कोटा हासिल करने वाले नरसिंह यादव (74 किग्रा वेट कैटेगरी) 4 साल के प्रतिबंध के बाद पहली बार रिंग में उतरेंगे। इससे पहले नरसिंह डोप टेस्ट में फेल हो गए थे। प्रतिबंधित पदार्थ पाए जाने के कारण उन्हें ओलम्पिक से चार साल के लिए बैन कर दिया गया था।
वर्ल्ड कप कोरोना के कारण इंडिविजुअल फॉर्मेट में हो रहा है।
इस टूर्नामेंट में खिलाडी़ अपना नाम कभी भी वापस ले सकते हैं। यही एक कारण हैं कि भारत के बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। ये टूर्नामेंटप ओलम्पिक क्वालिफायर नहीं है। टीम 13 दिसंबर को सर्बिया के लिए रवाना होगी।
ओलम्पिक के लिए कुश्ती में भारत के पास अब तक चार कोटा
भारत ने टोक्यो ओलम्पिक के लिए कुश्ती में अब तक 4 कोटा हासिल किया है। इसमें बजरंग पुनिया (मेन्स फ्री स्टाइल 65 किग्रा वेट कैटेगरी), विनेश फोगाट (महिला 53 किग्रा), रवि कुमार (मेन्स फ्री स्टाइल 57 किग्रा) और दीपक पुनिया (मेन्स फ्री स्टाइल 86 किग्रा) शामिल हैं।
इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 90 लाख रुपए का खर्चा हो रहा हैं। कोरोना के बाद यह पहला रेसलिंग इंटरनेशनल टूर्नामेंट है,जिसमें भारतीय पहलवान हिस्सा ले रह हैं। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने कहा कि इस टूर्नामेंट को लेकर करीब 90 लाख रुपए का खर्चा आएगा।
अदिती गुप्ता