एशियाई खेल में भारत को नीरज चोपड़ा से पदक की उम्मीद
एशियन गेम्स को शुरु हुए 6 दिन हो गए और भारत ने छठवें दिन की शुरुआत एक सिल्वर और गोल्ड मेडल के साथ की। जल्द ही एशियन गेम्स में भारत की शान यानी भाला...


X
एशियन गेम्स को शुरु हुए 6 दिन हो गए और भारत ने छठवें दिन की शुरुआत एक सिल्वर और गोल्ड मेडल के साथ की। जल्द ही एशियन गेम्स में भारत की शान यानी भाला...
एशियन गेम्स को शुरु हुए 6 दिन हो गए और भारत ने छठवें दिन की शुरुआत एक सिल्वर और गोल्ड मेडल के साथ की। जल्द ही एशियन गेम्स में भारत की शान यानी भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
19वें एशियाई खेलों पर भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का कहना है, "मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. यहां सकारात्मक माहौल है. पिछली बार मैंने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. इस बार भी मैं भाग ले रहा हूं. मेरा फाइनल 4 (अक्टूबर) को है..."
#WATCH | Hangzhou, China: On the 19th Asian Games, India's javelin ace Neeraj Chopra says, "I am feeling good. There is a positive atmosphere here. Last time I won the gold medal in the Asian Games. This time too I am participating. My final is on 4th (October)..." pic.twitter.com/SgyKFlvUmY
— ANI (@ANI) September 30, 2023
Next Story