मो.शमी के हमशक्ल को देख फैंस हुए कंफ्यूज

  • whatsapp
  • Telegram
मो.शमी के हमशक्ल को देख फैंस हुए कंफ्यूज
X

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी का सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर उनके एक हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में टोपी और जैकेट पहना एक शख्स नजर आ रहा है जिसने कई लोगों को कन्फ्यूज कर दिया है। इस शख्स को अगर आप कहीं दूर से देखेंगे तो यही समझेंगे कि ये भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। मगर ये मोहम्मद शमी नहीं बल्कि उनके हमशक्ल हैं।

वीडियो बनाने वाला शख्स उनसे बॉलिंग की नकल करने के लिए भी कहता है, जिसके बाद वह मोहम्मद शमी के अंदाज में बॉलिंग की नकल करते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लटेफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ञ्चक्रङ्कष्टछ्व_स्नक्च नाम के पेज से शेयर किया गया है।

खबर लिखे जाने तक वीडियो को 99 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इंडियन टीम में ले लो, क्या पता बॉलिंग भी आती हो। दूसरे यूजर ने लिखा- हल्की आंच का शामी है ये तो। एक अन्य यूजर ने लिखा- बराबर सुखने दो अभी मोहम्मद 'शमी है।

Next Story
Share it