रणजी सेमीफाइनल: यश राठौड़ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया

  • whatsapp
  • Telegram
रणजी सेमीफाइनल: यश राठौड़ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया
X

विदर्भ क्रिकेट टीम और मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ क्रिकेट टीम के बल्लेबाज यश राठौड़ ने शानदार शतक जड़ दिया है।यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका पहला शतक है। उन्होंने मुकाबले के चौथे दिन अपना शतक पूरा किया।राठौड़ के शतक के ही कारण विदर्भ की टीम 300 रन का आंकड़ा पार कर पाई।

यश ने मैच में 200 गेंद का सामना किया और 141 रन बनाए। उनके बल्ले से 18 चौके और 2 छक्के निकले। उन्होंने 70.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।उन्होंने कप्तान अक्षय वाडकर (77) 279 गेंद में 158 रन की साझेदारी निभाई। इसके अलावा उन्होंने आदित्य सरवटे के साथ 43 गेंद में 58 रन जोड़े।यश और अक्षय के अलावा विदर्भ के लिए अमन मोखाड़े ने भी 100 गेंद का सामना करते हुए 59 रन बनाए।

यश ने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच साल 2022-23 के रणजी ट्रॉफी में ही किया था। उन्होंने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं और 450 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे हैं।1 शतक के अलावा इस खिलाड़ी के नाम 3 अर्धशतक भी है। इस सीजन यश ने 5 मैच खेले हैं और 55 की उम्दा औसत के साथ 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं।इस मुकाबले से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 रन था।

यश ने लिस्ट-ए क्रिकेट में अब तक 15 मैच खेले हैं। इसकी 15 पारियों में उन्होंने 37.75 की औसत से 453 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन रहा है। वह 3 बार अपने लिस्ट-ए करियर में नाबाद भी रहे हैं।टी-20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 2 मैच की 2 पारियों में 21 की औसत से 42 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 105.00 की रही है।

विदर्भ ने मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उन्होंने मध्यप्रदेश को 321 रन का लक्ष्य दिया है। चौथी पारी में ये रन बनाना मध्यप्रदेश के लिए काफी मुश्किल होगा।विदर्भ की पहली पारी सिर्फ 170 रन पर खत्म हो गई थी। जवाब में मध्य प्रदेश ने 252 रन बना दिए थे।ऐसे में लग रहा था कि विदर्भ यह मुकाबला हार जाएगी, लेकिन यश की पारी के ही कारण उनकी टीम ने मैच में जोरदार वापसी की है।

Next Story
Share it