हरमनप्रीत कौर की एक गलती के कारण हारी मुंबई इंडियंस, फाइनल में नहीं बना सकी जगह
नईदिल्ली, 16 मार्च। वुमेन्स प्रीमियर लीग 2024 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए फाइनल तक आ पहुंचा है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल...


नईदिल्ली, 16 मार्च। वुमेन्स प्रीमियर लीग 2024 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए फाइनल तक आ पहुंचा है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल...
नईदिल्ली, 16 मार्च। वुमेन्स प्रीमियर लीग 2024 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए फाइनल तक आ पहुंचा है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रविवार को खेला जाएगा. इससे पहले एलिमिनेटर मैच में आरसीबी बनाम एमआई के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला गया, जिसे स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम ने जीता और फाइनल में एंट्री की. वहीं, पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इस हार को पचाना मुंबई के लिए आसान नहीं रहा. मगर, मैच खत्म होने के बाद एमआई कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने मैच के टर्निंग प्वॉइंट के बारे में बताया.
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर एलिमिनेटर मैच में आरसीबी के हाथों मिली हार के बाद काफी निराश नजर आईं. हारने के बाद हरमनप्रीत कौर ने टर्निंग प्वॉइंट के बारे में बात करते हुए कहा, "हमने वाकई अच्छी बॉलिंग की. हमने उन्हें 140 से कम पर रोक दिया. बल्लेबाजी भी अच्छी थी, लेकिन आखिरी 12 गेंदों पर हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. 12 गेंदों में हमें सिर्फ एक बाउंड्री की जरूरत थी. लेकिन हम उसे बना नहीं पाए. ये खेल आपको हमेशा सीख देता है और प्रेशर में डालता है. आपको इससे सीखने की जरूरत है. जब हमने मेरा विकेट खोया, तो हमारे बल्लेबाज संयम नहीं रख पाए, यही मैच का टर्निंग प्वॉइंट था.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया एलिमिनेटर मुकाबला पूरी तरह से रूढ्ढ के हाथों में था. पहले उनके गेंदबाजों ने आरसीबी को 135 के स्कोर पर ही रोक दिया. इस छोटे स्कोर को देखकर ऐसा लग रहा था कि मुंबई आसानी से मैच जीत लेगी. लेकिन आरसीबी ने हार नहीं मानी और आखिरी 2 ओवर में मैच ही पलट गया. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को 18वें ओवर में एक जीवनदान मिला था, लेकिन उन्होंने फिर रिस्क लिया और ओवर की आखिरी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठीं. उनका इस तरह रिस्क लेकर विकेट गंवाना ही मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ और मुंबई मैच हार गई.