डीएसए ए डिवीजन लीग: रोहित का रॉयल प्रदर्शन, अंक झटके

  • whatsapp
  • Telegram
डीएसए ए डिवीजन लीग: रोहित का रॉयल प्रदर्शन, अंक झटके
X

डीएसए ए डिवीजन लीग में खेले गए संघर्षपूर्ण मैच में कप्तान एवं गोलकीपर रोहित संतोष के दमदार खेल से रॉयल एफसी ने ईमी एफसी को 1- 1 की बराबरी पर रोक कर अंक बांट लिए।

रविवार को यहां नेहरू स्टेडियम मैदान पर तेज गर्मी के बावजूद दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया। रॉयल ने 12वें मिनट में स्पर्श शर्मा के गोल से बढ़त बनाई , जिसे ईमी के अखिलेश देवरानी ने 49वें मिनट में पेनल्टी पर गोल से स्कोर बराबर कर दिखाया।

तत्पश्चात ईमी ने खेल पर दबदबा बनाया लेकिन रॉयल के गोल रक्षक कप्तान रोहित संतोष ने बेहतर प्रदर्शन से अपने गोल का बखूबी बचाव किया। होकिप, आशुतोष थपलियाल, गांगते और डेविड के प्रयासों पर रोहित के पूर्वानुमान दर्शनीय रहे जिसकी एवज में उसे प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया।

सोमवार 20 मई को खेले जाने वाले पहले मैच में एमिटी इंडियन नेशनल को कॉलेजियन से और दूसरे मैच में पश्चिम हीरोज को जुबा संघा से खेलना है। पहला मैच 2:30 बजे खेला जाएगा।

Next Story
Share it