राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी ललिता ठाकुर को मिला लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर महिला सम्मान
जिला सिरमौर के छोटे से गांव बेला की राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी ललिता ठाकुर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री...


जिला सिरमौर के छोटे से गांव बेला की राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी ललिता ठाकुर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री...
जिला सिरमौर के छोटे से गांव बेला की राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी ललिता ठाकुर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अनुप्रिया पटेल ने उन्हें लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर महिला सम्मान अवार्ड से नवाजा।
मीडिया से बातचीत में ललिता ठाकुर ने बताया कि उन्होंने 2008 में धर्मशाला साई हॉस्टल से कबड्डी की शुरुआत की और कड़ी मेहनत से हिमाचल के लिए कई पदक जीते। उन्होंने सीनियर नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल, नेशनल गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल, और फेडरेशन कप में हिमाचल महिला टीम की कप्तानी करते हुए पहली बार इंडियन रेलवे को हराकर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
ललिता ने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों में उज्जवल भविष्य बनाने का संदेश दिया। उन्होंने खासकर लड़कियों से खेलों को अपनाने और अपनी प्रतिभा को निखारने की अपील की।