विश्व मुक्‍केबाजी चैंपियनशिप में भारत की निकहत ज़रीन ने जीता अपना पहला मुकाबला

  • whatsapp
  • Telegram
विश्व मुक्‍केबाजी चैंपियनशिप में भारत की निकहत ज़रीन ने जीता अपना पहला मुकाबला
X


इंग्लैंड के लिवरपूल में विश्व मुक्‍केबाजी चैंपियनशिप में भारत की निकहत ज़रीन ने कल महिलाओं के 51 किलो ग्राम भार वर्ग का पहला मुकाबला जीत लिया। निकहत ने अमरीका की जेनिफर लोज़ानो को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया। प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में निकहत का सामना जापान की युना निशिनाका से होगा।



स बीच महिलाओं के 75 किलो ग्राम वर्ग के दूसरे राउंड में लवलीना बोरगोहाईं को तुर्की की बुसरा इसिलदार से हार का सामना करना पड़ा। एक अन्‍य भारतीय संजू भी पोलैंड की अनेटा राइगेल्स्का से हार गईं।

पुरुषों के 70 किलो ग्राम वर्ग में हितेश गुलिया को भी नीदरलैंड के फिन रॉबर्ट बोस से हार का सामना करना पड़ा।

पुरुषों के 60 किलो ग्राम वर्ग में सचिन ऑस्ट्रेलिया के जैकब कैसर से खेलेंगे।

Next Story
Share it