भगत सिंह हॉउस हैंडबॉल इंट्राम्यूरल प्रतियोगिता में अव्वल

  • whatsapp
  • Telegram
भगत सिंह हॉउस हैंडबॉल इंट्राम्यूरल प्रतियोगिता में अव्वल
X


छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति माननीय प्रो विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा नवनिर्मित एकलव्य स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के तत्वावधान में हैंडबॉल इंट्राम्यूरल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुधांशु पांड्या (डायरेक्टर, एसबीएम), क्रीड़ा सचिव निमिषा सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार यादव एवं इंट्राम्यूरल सचिव अभिषेक मिश्रा जी द्वारा फीता खोल कर एंव खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. इस प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग के भगत सिंह, आजाद, शिवाजी और महाराणा हॉउस की टींमो ने हिस्सा लिया जिसमें लगभग 154 छात्र छात्राओं ने भाग लिया . इस प्रतियोगिता के समापन पर विभागाध्यक्ष,क्रीड़ा सचिव एवं संयुक्त क्रीड़ा सचिव जी द्वारा सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ आर पी सिंह, डॉ प्रभाकर पांडे, संयुक्त क्रीड़ा सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार चौहान, श्री सौरभ तिवारी,श्री अश्वनी मिश्रा, श्री मोहित तिवारी, श्री राहुल दीक्षित,आदि शिक्षक, प्रशिक्षक मौजूद रहे.

प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार है

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी महिला/पुरुष

1. श्रद्धा तिवारी ( शिवाजी हॉउस)

2. अभिषेक कुमार (भगत सिंह हाउस)

बेस्ट गोलकीपर जगत शास्ता (भगत सिंह हाउस)

बेस्ट अटेक्कर सद्दाम हुसैन (भगत सिंह हाउस)

मैच के परिणाम

1.सेमी फाइनल-1 भगत सिंह हाउस बनाम महाराणा प्रताप हॉउस

परिणाम:- महाराणा प्रताप हॉउस 7-3 अंकों से विजयी.

2.सेमी फाइनल-2

आजाद हॉउस बनाम शिवाजी हॉउस

परिणाम:- आजाद हॉउस 2-0 अंक से विजयी.

3.फाइनल मैच

भगत सिंह हॉउस बनाम आज़ाद हॉउस

परिणाम :- भगत सिंह हॉउस 5-1 अंकों से विजयी.




Next Story
Share it